इन कविताओं से बांधा समां
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि धनबाद आकर अच्छा लगा. राममय माहौल देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि देश के सांस्कृतिक धरोहर को बचाना जनप्रतिनिधि का दायित्व है. उन्होंने कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है, जैसी कविताओं से समां बांधे रखा. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की हार पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दुर्योधन कहा.
कार्यक्रम में कौन कौन लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में कुमार विश्वास के अलावा कवि सुदीप भोला, अंनत महेंद्र, कवियत्री प्रीति पांडेय, कुशल कुशलेंद्र ने भी प्रस्तुति दी. कवि सम्मेलन में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो और पत्नी सावित्री देवी के साथ साथ बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, जमुआ विधायक डॉ मंजू देवी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव भी मौजूद रहे.
Also Read: Telanga Kharia Jayanti: तेलंगा खड़िया के वंशज बेरोजगारी की वजह से कर गये पलायन, विकास की योजनाएं भी ठप