Dhanbad News: संजना हितेश टांक बनी सावन क्वीन Dhanbad News: श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय भवन शास्त्री नगर में शनिवार को श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल ने सावनोत्सव का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मनोरंजक खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इसमें महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. संजना हितेश टांक को सावन क्वीन घोषित किया गया. महिला मंडल की अध्यक्ष ममता नरेश चौड़ा, उपाध्यक्ष मीनाक्षी बुन यादव, रेणुका चावड़ा, ममता परमार, सचिव शीतल चावड़ा और कोषाध्यक्ष पियुषा राठौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.
संबंधित खबर
और खबरें