Dhanbad News: मजदूर नेताओं ने कुसुंडा एरिया में रोकी ट्रांसपोर्टिंग

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बुधवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले यूनियन नेताओं ने कुसुंडा एरिया की ट्रांसपोर्टिंग गोधर 15 नंबर के पास रोक दी.

By ASHOK KUMAR | July 10, 2025 2:26 AM
an image

केंदुआ.

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बुधवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले यूनियन नेताओं ने कुसुंडा एरिया की ट्रांसपोर्टिंग गोधर 15 नंबर के पास रोक दी. इस दौरान कोयला ढुलाई में लगे दर्जनों हाइवा खड़े रहे. हड़ताल को सफल बनाने के लिए ट्रांसपोर्टिंग रोकने पहुंचे यूनियन नेताओं व समर्थकों ने झंडा-बैनर लेकर सरकार के लेबर कोड के खिलाफ नारेबाजी की.

कुसुंडा एरिया कार्यालय में प्रदर्शन

संयुक्त मोर्चा की टीम कुसुंडा एरिया कार्यालय के मुख्यद्वार पहुंची और प्रदर्शन किया. यहां संयुक्त मोर्चा की टीम का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि आज का हड़ताल सिर्फ औद्योगिक हड़ताल नहीं है. मोदी सरकार की गलत नीति, लेबर कोड, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के सवालों को लेकर आगे के आंदोलन चेतावनी है. उन्होंने कुसुंडा एरिया में हड़ताल क़ो पूर्ण रूपेण सफल बताया. एटक नेता छोटू राम ने कहा कि चार लेबर कोड कानून व मजदूर विरोधी नीतियों को केंद्र सरकार वापस ले.मजदूरों का शोषण के खिलाफ संगठन आंदोलन हमेशा करेगा.अजय रवानी ने कहा कि मजदूरों की हकमारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.केंद्र सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन तेज होगा जिसमें आम जनता भी शामिल रहेगी. केंद्र सरकार की लोकतंत्र की हत्या करने के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा. संयुक्त मोर्चा के टीम में बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री हरि प्रसाद पप्पू,एटक के छोटू राम, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कुसुंडा सचिव अजय रवानी केआईएमपी के राजेंद्र सिंह जमस के संजय कुमार के अलावे भूषण महतो, ,नंदलाल महतो, विवेक कुमार, रविंद्र सिंह,रविशंकर सिंह,पार्थ सारथी दत्ता, पासवान,संतोष रवानी,इम्तियाज अली,बजरंगी कुमार,गौरी शंकर भुईयां,दिलीप पांडेय,योगेश्वर महतो, रविशंकर सिंह, अशोक यादव, अभिषेक कुमार, नितेश सिंह,साहिल कुमार,अवधेश नोनिया,विक्रम शर्मा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version