Dhanbad News : आम हड़ताल को ले मजदूर संगठन गोलबंद, जुलूस

Dhanbad News : आम हड़ताल को ले मजदूर संगठन गोलबंद, जुलूस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 9, 2025 12:53 AM
an image

Dhanbad News : नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने जगह-जगह बैठक कर मंगलवार को रणनीति बनायी. सभी ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में नारेबाजी की. कहा चार लेबर कोड मजदूरों के लिए अभिशाप है. इसी सिलसिले में कतरास के चैतूडीह कोलियरी कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया गया. मौके पर छोटू सिंह, राजेंद्र प्रसाद राजा, विनोद साहू, महावीर दास, मनोज रवानी, माधव सिंह, रामबचन पासवान, रणधीर सिंह, नइमुद्दीन अंसारी आदि थे. इधर, भाकपा-माले ने हड़ताल को सफल बनाने को लेकर संघर्ष संदेश यात्रा बाघमारा, कतरास, निचितपुर, श्यामडीह मोड़, राहुल चौक, भगत सिंह चौक, बस स्टैंड, थाना चौक, पचगढ़ी बाजार, छाताबाद, सिजुआ, सलानपुर आदि जगहों में नुक्कड़ सभा की. अध्यक्षता माले के नेता कार्तिक महतो एवं संचालन भैरवनाथ महतो ने किया. मौके पर हलधर महतो, ठाकुर महतो, मानिक महतो, चंदन महतो, चेतू साव, कपूर पंडित, शंकर प्रजापति, मिहिर महतो, शिवा प्रजापति, अमर महतो आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version