Dhanbad News : सोमवार शाम को राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अवस्थित मेसर्स कैप्टेन क्रिव फूड एंड वेवरेज प्रावइेट लिमिटेड (मिनरल वाटर फैक्ट्री) में काम के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरवाअड्डा के मुर्राडीह निवासी मानिक मंडल के रूप में हुआ है. बताया जाता है कि मानिक उक्त फैक्ट्री में माल कटिंग का काम करता था. काम के दौरान व मशीन के समीप करंट के चपेट में आ गया. साथी मजदूरों में विक्रम (ऑपरेटर), महेन्द्र ने हो हल्ला मचाया. सूचना पाकर कंपनी के प्रबंधक शुभम आचार्य पहुंचे व मानिक को उठाकर इलाज के लिए निचितपुर स्थित एक नर्सिंग होम ले गए. जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारी व मजदूर डर से भाग गए हैं. सूचना पाकर राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी सदल-बल फैक्ट्री में पहुंची व घटना की जानकारी ली. नर्सिंग होम भी गयीं. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फैक्ट्री का मालिक बोकारो के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलने के मृतक की पत्नी मुक्ता देवी व परिजन नर्सिंग होम पहुंचे. मृतक का एक 17 वर्ष का पुत्र व एक 13 वर्ष की पुत्री है. मृतक मानिक के पंचायत जयनगर के मुखिया साधु हाजरा व अन्य निचितपुर अवस्थित नर्सिंग होम पहुंचे हैं. समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री के मालिक को बुलाने व उचित मुआवजा की मांग की जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें