जिले के सभी विद्यालयों में 11 जून को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. सभी विद्यालयों के विद्यार्थी एक ही समय पर प्रातः 7:15 से 8 बजे तक सूर्य नमस्कार करेंगे. जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक हैं, वहां वे सूर्य नमस्कार करायेंगे. इसके अलावा अन्य विद्यालयों में शिक्षक या छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार कराया जायेगा. छात्र योग प्रोटोकॉल अभ्यास भी करेंगे. इसमें कुल 32 योगाभ्यास शामिल हैं. योग दिवस को लेकर सभी विद्यालयों में 21 जून तक अलग-अलग आयोजन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें