Dhanbad News: एक ही रात कॉलोनी के चार घरों से लाखों की चोरी
Dhanbad News: निरसा पुराना थाना के समीप इसीएल सिलेक्टेड लायकडीह कॉलोनी में हुई घटना
By OM PRAKASH RAWANI | August 4, 2025 1:45 AM
Dhanbad News: निरसा पुराना थाना एनएच से महज एक सौ मीटर दूर पीठाकियारी स्थित सिलेक्टेड लायकडीह कॉलोनी के चार आवासों का ताला तोड़ कर चोरों ने शनिवार की रात जेवरात व नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चारों घरों से करीब सात लाख की संपत्ति चोरी हुई है. चारों आवास के गृहस्वामी रात में घर में नहीं थे. सभी बाहर गये थे. चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. चोरों ने सुजीत रविदास, विकेश सिंह उर्फ बीकू, एके राय अंसारी एवं अखिलेश सिंह के आवास को निशाना बनाया. अखिलेश सिंह एवं सुजीत रविदास के आवास का अलमारी एवं दीवान तोड़ कर चोर जेवरात ले भागे. बीके सिंह एवं एके राय अंसारी के घर में चोरों ने अलमीरा एवं बक्से का ताला तोड़ा, लेकिन जेवरात एवं नकदी नहीं मिला. भुक्तभोगी परिवार ने घटना की शिकायत निरसा पुलिस से की है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में पीड़ित परिवारों ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. सुजीत रविदास की पत्नी सुलेखा देवी ने तीन लोगों पर चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी है.
चारों आवासों में ताला बंद था
ग्रामीणों ने बताया कि जिन चार घरों का ताला चोरों ने तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन चारों हीं घर के गृह स्वामी घर पर नहीं थे. चोरों ने घर के ताले को छोड़कर घर में प्रवेश किया तथा आराम से नगदी एवं जेवरात पर हाथ साफ किया तथा चलते बने. ग्रामीणों ने बताया कि अखिलेश सिंह की पत्नी की तबीयत खराब है. जिसका इलाज कराने वह बाहर गए हुए हैं. वही सुजीत रविदास की पत्नी सुलेखा देवी अपने बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के घर रह रही है. इन्हीं दोनों लोगों के घरों से नगदी एवं जेवरात की चोरी हुई है. बिकेश सिंह भी उक्त आवास नहीं रहते उक्त कमरे का इस्तेमाल बैठक एवं सामान रखने के लिए इस्तेमाल होता है. एके राय अंसारी नाइट शिफ्ट ड्यूटी में गए हुए थे. सुबह जब आसपास के लोग जागे तो देखा कि उपरोक्त लोगों के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद घर के लोग आए तो मामले की जानकारी हुई.
सुजीत के आवास से 10 हजार नकदी व लाखों के जेवरात ले गये चोर
सुजीत रविदास की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका सुलेखा देवी ने बताया कि उनके आवास से नकद 10 हजार रुपए, सोने की एक चेन, सोने की चार जोड़ी कनवाली, सोने का एक जोड़ी कंगन गायब है. इस संबंध में सुलेखा देवी ने थानी में दी शिकायत में कहा है कि रविवार की सुबह घर पहुंची, तो देखा कि सागर मल्लाह पिस्तौल लेकर घर से निकल रहा था. घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर अलमारी का लॉक टूटा था. उसमें रखा जेवरात एवं नकदी गायब थे. सागर मल्लाह एवं सुजीत रविदास के बीच पहले से विवाद चल रहा है. हाल में सागर मल्लाह के जांघ में गोली लगी थी. गोली मारने का आरोप सुजीत रविदास पर लगा था.
सभी बिंदुओं पर चल रही है छानबीन : थानेदार
इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .