Dhanbad News: सावन की अंतिम सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु
चार अगस्त को श्रावण मास की अंतिम सोमवारी है. इसे लेकर कोयलांचल के शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. इस अवसर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी.
By ASHOK KUMAR | August 4, 2025 1:17 AM
धनबाद.
चार अगस्त को श्रावण मास की अंतिम सोमवारी है. इसे लेकर कोयलांचल के शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. इस अवसर पर भूईंफोड़ मंदिर में बाबा का रुद्राभिषेक होगा. यहां सावन की हर सोमवारी पर बाबा का विशेष शृंगार किया जाता है. अंतिम सोमवारी पर भी भक्तों की टोली ने विशेष शृंगार की व्यवस्था की है. वहीं खड़ेश्वरी मंदिर में बाबा का रुद्राभिषेक ईख के रस, गंगाजल, मधु, दही से किया जायेगा. यहां बाबा का शृंगार भस्म व फूलों से किया जायेगा. शिव शक्ति मंदिर माडा कॉलोनी, विकास नगर शिव मंदिर, डीजीएमएस स्थित बूढ़ा शिव मंदिर व अन्य शिव मंदिरों में अंतिम सोमवारी को लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. सुबह से ही मंदिरों के पट भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे. वहीं शाम को भजन मंडली द्वारा भजन किया जायेगा.
शक्ति मंदिर में होगा शिव शक्ति जागरण
शक्ति मंदिर में सुबह पांच बजे मंगला आरती के साथ बाबा दरबार का पट खुलेगा. सावन की अंतिम सोमवारी पर यहां हर साल शिव शक्ति जागरण कराया जाता है. इस दिन रात नौ बजे से जागरण कराया जायेगा. अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. कल भक्तों के बीच फलाहारी प्रसाद वितरित होगा.
कांवरियों का जत्था हुआ रवाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .