Dhanbad News : हॉल रोड बनाने का विरोध करने पर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, कई घायल

Dhanbad News : हॉल रोड बनाने का विरोध करने पर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, कई घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 29, 2025 12:33 AM
an image

Dhanbad News : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना में संचालित मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग के बुट्टू बाबू बंगला पैच के समीप हॉल रोड बनाने आये कंपनी के कर्मियों को कुम्हार बस्ती के लोगों ने विरोध किया. पुनर्वास व मुआवजा के पहले काम नहीं करने देने पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने भाकपा माले के बैनर तले प्रबंधन व सीआइएसएफ की ओर से लायी गयी पोकलेन मशीन को परियोजना में ही रोक दिया. इस दौरान जवानों के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक हुई. सूचना पर अन्य थानों की पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. इस पर पुलिस ने सख्ती दिखायी, तो ग्रामीणों ने उसका डट कर विरोध किया. उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई ग्रामीण घायल हो गये. ग्रामीणों की पत्थरबाजी से दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. कंपनी ने भी अपने वाहन लौटा लिये. सूचना पर कतरास पुलिस अंचल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार चौधरी भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. .कहा कि शीघ्र रामकनाली ओपी परिसर में ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता होगी. उसमें पुनर्वास के मामले का समाधान करा दिया जायेगा. उसके बाद ग्रामीण माने.

इन लोगों को लगी है चोट

घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो : हलधर महतो

सूचना मिलते ही भाकपा माले नेता हलधर महतो, ठाकुर महतो पहुंचे और लाठीचार्ज की निंदा की. नेताओं ने कहा कि प्रबंधन पहले यहां के 164 परिवारों को दूसरी जगह बसाने की व्यवस्था करे. बीसीसीएल प्रबंधन अपनी नीति स्पष्ट करे. क्योंकि यहां कुंभकार जाति के लोग मिट्टी से बर्तन आदि बना कर पेट पालते हैं. लेकिन प्रबंधन मिट्टी कटाई कर इन्हें हटाना चाह रहा है. माले के पीबी मेंबर श्री महतो ने कहा कि निर्दोष ग्रामीणों पर लाठीचार्ज बर्दाश्त के बाहर है. आंदोलन तेज किया जायेगा.

क्या कहते हैं एसीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version