Dhanbad News : जश्रसं नेता ने पीओ व मैनेजर की गाड़ी रोक कर कागज पर हस्ताक्षर करने कहा, नहीं करने पर किया अभद्र व्यवहार

Dhanbad News : जश्रसं नेता ने पीओ व मैनेजर की गाड़ी रोक कर कागज पर हस्ताक्षर करने कहा, नहीं करने पर किया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 12, 2025 7:58 PM
feature

Dhanbad News : बासुदेवपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मंतोष कुंडू और प्रबंधक संतोष चौधरी के साथ गुरुवार को अभद्र व्यवहार किया गया है. आरोप जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव विशाल वर्णवाल पर लगाया गया है. घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय के समकक्ष घटी. घटना से सिजुआ क्षेत्र के कोयला अधिकारियों में आक्रोश है. सूचना पाकर सिजुआ जीएम निर्झर चक्रवर्ती बासुदेवपुर पहुंचे और पीओ से घटना की जानकारी ली और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. समाचार लिखे जाने तक मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है.

एक मजदूर के पेपर पर हस्ताक्षर के लिए बना रहा था दबाव, नहीं करने पर किया दुर्व्यवहार

मामले में पीओ मंतोष कुंडु और प्रबंधक संतोष चौधरी ने बताया कि दोनों एक ही गाड़ी से परियोजना की ओर जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी से निकलने वाले थे, विशाल वर्णवाल गाड़ी के सामने आ गया. एक कर्मी के 2011 के अंडरग्राउंड अलाउंस के पेपर पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे थे. नहीं करने पर गाली-गलौज की और मारपीट करने पर उतारू हो गया. भय से उनलोगों ने गेट नहीं खोला, वरना जान भी चली जाती.

कोयला अधिकारियों ने की आपात बैठक, जश्रसं नेता पर कार्रवाई की मांग

जश्रसं नेता विशाल वर्णवाल ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए. कहा कि एक कर्मी के बकाया अंडरग्राउंड एलाउंस के पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए कहने पर अधिकारी भड़क गये, तो वह लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version