Dhanbad News : जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में आये दिन तकनीकी खराबी होने से झरिया व पुटकी आसपास के क्षेत्र में आंशिक रूप से जलापूर्ति हुई. बुधवार की सुबह जमाडा से झरिया जाने वाली 30 इंच पाइप लाइन में लीकेज प्लांट के निकट होने से झरिया जलमीनार में पानी की सप्लाई नहीं हुई. उससे झरिया में जलापूर्ति सुबह से ही बाधित हो गयी. कर्मियों ने कहा कि पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत की जा रही है, जिसे जल्द ही ठीक कर देर शाम तक पानी की आपूर्ति की जायेगी. मंगलवार को इंटेकवेल के पांच नंबर मोटर की बीयरिंग टूटने से जल भंडारण नहीं हो सका था, जिससे मंगलवार को झरिया व पुटकी आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो सकी थी. सोमवार को दिन भर बिजली की आंख मिचौनी रही. हर एक घंटे पर बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. आये दिन जलापूर्ति बाधित रहने से झरिया के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उपभोक्ताओं ने कहा कि जमाडा को देखने वाला कोई नहीं है. इस भीषण गर्मी में जल संकट उत्पन्न हो गया है. लोग दूर दराज से पानी लाने के लिए जाते हैं. कई उपभोक्ता पानी खरीद कर घर का काम करते हैं. इस समस्या को जल्द ठीक नहीं किया गया, तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें