Dhanbad News: अवैध कोयला खनन व भंडारण पर होगी कानूनी कार्रवाई
Dhanbad News: बलियापुर में टास्क फोर्स की बैठक लिये गये कई फैसले
By OM PRAKASH RAWANI | May 25, 2025 12:36 AM
Dhanbad News: बलियापुर में टास्क फोर्स की बैठक लिये गये कई फैसलेDhanbad News: बलियापुर अंचल कार्यालय में शनिवार को अंचल स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सीओ प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया गया. कोयला चोरी के खिलाफ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. बीसीसीएल प्रबंधन ने कहा कि पहाड़ीगोड़ा इलाके में अवैध उत्खनन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है. अवैध उत्खनन एवं अवैध कोयला भंडारण का ड्रोन से सर्वे कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीसीसीएल लोदना एरिया जीएम, सीआइएसएफ अधिकारी, बलियापुर, तिसरा थानेदार, अलकडीहा ओपी प्रभारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
रैयतों को एक माह में मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करें
बैठक में बेलगड़िया एवं करमाटांड़ कॉलोनी में कुछ व्यक्तियों द्वारा क्वार्टर देने के नाम पर गुंडागर्दी एवं अवैध वसूली मामले पर अंचल एवं थाना द्वारा संयुक्त कार्रवाई की बात कही गयी. रैयतों को जमीन का मुआवजा भुगतान का निर्देश सीओ ने बीसीसीएल प्रबंधन को दिया. सीओ ने रैयतों का भुगतान एक माह में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बीसीसीएल की जमीन का सीमांकन कर लगायें बोर्ड
बैठक में सीओ ने बीसीसीएल प्रबंधन को कंपनी की जमीन का सर्वे कर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान वन भूमि पर ओबी डंप का मामला भी उठा. बीसीसीएल के प्रतिनिधि ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी वन भूमि पर बगैर एनओसी के ओबी डंप कर रही है, गैर कानूनी है. इस मामले में बीसीसीएल द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .