Dhanbad News: शनिवार की शाम झरिया व आसपास में बारिश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश से झरिया धर्मशाला रोड, मानबाद, बकरीहाट मोड़ व फुसबंगला यूको बैंक बिल्डिंग के नीचे तल्ले के सभी दुकानों में पानी घुस गया है. धर्मशाला रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गया. आसपास की दुकानों व घरों में नाला का गंदा पानी घुस गया. इससे लोग काफी परेशान रहे. घरों में सामान्य नष्ट हो गये. फूसबंगला के दुकानदारों का कहना है कि दुकान के अंदर करीब एक फीट तक पानी जमा हो गया है. एरीना ड्राई क्लीनर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. दुकान के अंदर तक पानी घुसने से हज़ारों के कपड़े खराब हो गये. नगर निगन के वार्ड 42 अंतर्गत फुसबंगला बाजार में यूको बैंक के सामने जमा नाला का पानी सड़क नीचे से दूसरे छोर में अंडरग्राउंड पाइप जाम हो गया. इसको लेकर स्थानीय व्यवसायियों द्वारा कई वर्षों से नगर निगम गुहार लगाते आ रहे हैं. नगर निगम द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. इससे दुकानदारों में निगम के प्रति आक्रोश है.
संबंधित खबर
और खबरें