Dhanbad News: बंगाल से पार्सल लेकर बिहार जा रहा था वाहन, दो हिरासत में Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज नेशनल हाईवे के किनारे पश्चिम बंगाल से बिहार जा रहे डाक पार्सल वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है. वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से डाक विभाग का वाहन पार्सल लेकर जा रहा है. उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर लदा है. इसकी सूचना मिलते ही निरसा पुलिस ने गोपालगंज के समीप बैरिकेडिंग लगा कर वाहनों की जांच शुरू. इसी दौरान पार्सल वाहन को रोका गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. निरसा थाना के पास बस से “36 हजार की लूट निरसा. निरसा के नये थाना के समीप संचालित संपत्ति होटल के समीप लगी अंतर प्रांतीय कादरी बस डब्ल्यूबी 49 एन 1414 के काउंटर में रखे 36 हजार रुपये अपराधी लूट कर फरार हो गये. बस गिरिडीह से कोलकाता जा रही थी. बस चालक व होटल मालिक निरसा थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें