Dhanbad News: कोयला नगर में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन
साहित्योदय कृष्णायन साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में वरिष्ठ कवि एवं पूर्व महाप्रबंधक राजपाल यादव के सम्मान में रविवार को कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के अतिथि गृह में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया.
By ASHOK KUMAR | June 23, 2025 12:56 AM
धनबाद.
साहित्योदय कृष्णायन साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में वरिष्ठ कवि एवं पूर्व महाप्रबंधक राजपाल यादव के सम्मान में रविवार को कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के अतिथि गृह में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राजपाल यादव ने साहित्य के विकास में साहित्योदय कृष्णायण संस्था के कार्यों की सराहना की. संचालन धनबाद के प्रसिद्ध कवि अनंत महेंद्र ने किया. स्वागत रिंकु दुबे व आभार ज्ञापन डॉ संगीता नाथ ने किया. बीसीएलएल के जनसंपर्क अधिकारी उदयवीर सिंह ने कहा कि अतिथि गृह में ऐसे साहित्यिक आयोजन होना इस बात का परिचायक है कि कंपनी साहित्यिक और सामाजिक गतिविधियों के पोषण के माध्यम से जनसरोकारों से सदैव जुड़ी रहती है. मौके पर संस्था के संरक्षक संजय चंदन, डॉ संगीता नाथ, रिंकू दुबे, वैष्णवी, प्रमिला तिवारी, अनंत महेंद्र, प्रीति कर्ण, नीरजा, सुमन मिश्रा, स्नेहप्रभा पांडेय, शालिनी झा, सरिता पांडेय, निशा गुप्ता, तुषार कश्यप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .