Lok Sabha Election 2024: जितनी ज्यादा वोटिंग, उतना ही मजबूत होगा लोकतंत्र, धनबाद में बोले झारखंड के सीईओ के रवि कुमार

Lok Sabha Election 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि जितना ज्यादा मतदान होगा. लोकतंत्र उतना ही ज्यादा मजबूत होगा. सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है.

By Guru Swarup Mishra | March 29, 2024 12:43 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: धनबाद-झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा है कि सशक्त लोकतंत्र के गठन के लिए हर मतदाता का मतदान करना जरूरी है. जितना ज्यादा मतदान होगा. लोकतंत्र उतना ही ज्यादा मजबूत होगा. गुरुवार को धनबाद दौरे पर आये सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि धनबाद, रांची एवं जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अपेक्षा से बहुत कम रहा है. कई योग्य लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कराया है. वहीं कुछ मतदाता मतदान के दिन वोट डालने नहीं जाते. इससे मतदान का प्रतिशत कम रहता है. आयोग के विश्लेषण के अनुसार इन शहरों में 75% से अधिक मतदान होना चाहिए. इसलिए मतदान के दिन सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. इसी उद्देश्य से वे विभिन्न जिलों का भ्रमण कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

बिना किसी प्रलोभन के, भयमुक्त होकर करें मतदान : डीसी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि बिना प्रलोभन के एवं भयमुक्त होकर मतदान करें. अगर मन में किसी प्रकार का भय है तो अपने क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करायें. उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक उपक्रम, श्रमिक संगठन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सरकारी कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है. जहां सभी को अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करने, छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने, मतदान के लिए प्रेरित करने, स्वीप एक्टिविटी आयोजित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

गोल्फ ग्राउंड में बनी विशाल मानव शृंखला
गुरुवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विशाल मानव शृंखला में शामिल होकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कविता के लिए राज प्रिया सिंह, क्विज के लिए अदिती कुमारी, डार्ट गेम के लिए सुमन कुमारी, स्लोगन के लिए आस्था कुमारी, मेहंदी के लिए जूही कुमारी, ड्राइंग के लिए स्वाति रानी एवं रूपा चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने सभी को लोकतंत्र में आस्था और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए, बिना किसी प्रलोभन तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी.

लोकसभा चुनाव 2024: BJP की पांचवीं लिस्ट में चतरा से कालीचरण सिंह, धनबाद से ढुलू महतो व दुमका से सीता सोरेन को टिकट

कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, चुनाव आईकॉन श्वेता किन्नर, प्रमोद कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संतोषिनी मुर्मू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version