Dhanbad News: एकांतवास से बाहर आये प्रभु जगन्नाथ, दिये दर्शन
धनसार जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों, जहां से रथयात्रा निकाली जायेगी, वहां गुरुवार को नेत्र उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जय जगन्नाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठे.
By ASHOK KUMAR | June 27, 2025 2:00 AM
धनबाद.
धनसार जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों, जहां से रथयात्रा निकाली जायेगी, वहां गुरुवार को नेत्र उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जय जगन्नाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठे. इस अवसर पर प्रभु जगन्नाथ ने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ एकांतवास से बाहर आकर भक्तों को दिव्य रूप के दर्शन दिये. ज्ञात हो कि गत 12 जून को 108 घट जल से स्नान करने के बाद प्रभु अस्वस्थ होकर एकांतवास में चले गये थे. चौदह दिन एकांतवास में रहने के बाद गुरुवार को एकांतवास से बाहर निकालकर उन्हें मंदिर में बिराजमान किया गया. इसे लेकर जगन्नाथ मंदिर धनसार में रात दो बजे ही पूजा शुरू हो गयी थी. तड़के चार बजे पुरी से आये देवाशीष पांडा व स्थानीय पुजारी हेमंत पांडा व विनोद पांडा ने प्रभु को मंदिर में लाकर उनका विशेष शृंगार किया. सुबह पांच बजे प्रभु का पट भक्तों के दर्शनार्थ खोला गया. मौके पर विधायक राज सिन्हा व कमेटी की अध्यक्ष शकुंतला मिश्रा, सचिव महेश्वर राइत, उपाध्यक्ष इंदु महापात्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
आज निकलेगी रथ यात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .