Dhanbad News : 19.30 घंटे विलंब चल रही है एलटीटी धनबाद, यात्री परेशान

रेलवे से : एक्स पर पोस्ट कर यात्री साझा कर रहे विलंब से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 13, 2025 1:08 AM
feature

विलंब से चल रही ट्रेनों ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. यात्री एक्स पर पोस्ट कर यात्री ट्रेनों के विलंब से चलने की जानकारी साझा कर रहे हैं. रेलवे की ओर से मामले को देखने को कहा गया है. ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है. 04153 कानपुर-कोलकाता स्पेशल दो घंटे विलंब से चल रही. ट्रेन संख्या 03328 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल 19.30 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 03312 चंडीगड़-धनबाद स्पेशल साढ़े सात घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है.

आद्रा तक ही जायेगी गोमो-चक्रधरपुर मेमू

विशेष टिकट जांच अभियान में 74 रेल यात्री पकड़ाये

धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन गोमो में सोमवार को किला बंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया. सुबह आठ बजे से चले इस अभियान में चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशन के हर प्रवेश व निकास द्वार तथा मार्गों पर टिकट चेकिंग स्टाफ की इस प्रकार तैनाती की गयी कि हर यात्री के टिकट की जांच की जा सके. इस दौरान स्टेशन एवं विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच की गयी. अभियान के दौरान 74 यात्रियों को पकड़ा गया. इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार व बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल हैं. उनसे 59 हजार 635 रुपए जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version