Dhanbad News : बच्चों की थाली से गायब हो गये मड़ुवा के लड्डू और हलवा

प्रभात खास : एमडीएम की थाली में मोटा अनाज शामिल करने के लिए सिर्फ एक बार पैसा देकर भूल गयी सरकार

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 11, 2025 2:09 AM
an image

एमडीएम में अतिरिक्त पोषाहार के रूप में बच्चों को दिये जाने वाले मड़ुआ के लड्डू या हलवा बच्चों की थाली से गायब हो गये हैं. राशि आवंटित नहीं होने के कारण धनबाद, बोकारो, गिरिडीह के साथ राज्य के लगभग सभी जिलों में कमोबेश यही स्थिति है. कुछ विद्यालयों ने फंड आने की उम्मीद में कुछ समय तक इस योजना को चलाया, लेकिन सरकार राशि आवंटित करना भूल गयी. इसके बाद स्कूलों में इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

क्या थी योजना :

अक्तूबर 2023 में मोटा अनाज के फायदा को समझते हुए सरकार ने बच्चों की थाली में मड़ुआ का लड्डू या हलवा शामिल करने की योजना बनायी. राज्य के 29 लाख 27 हजार 740 बच्चों के थाली में मड़ुआ का लड्डू या हलवा के लिए नौ करोड़ 72 लाख 968 रुपये आवंटित किया गया था. इसके लिए 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य से राशि आवंटित की गयी. इसके बाद योजना को चालू रखने के लिए न ही केंद्र की ओर से और न ही राज्य की ओर से पहल की गयी.

सप्ताह में एक दिन देना था मोटा अनाज :

धनबाद को 43 लाख रुपये का मिला था फंड :

जिले के एक लाख 29 हजार 494 बच्चों को मड़ुआ का हलवा या लड्डू खिलाने के लिए 42 लाख 99 हजार 201 रुपये आवंटित किया गया था. इसमें केंद्र से 25 लाख 79 हजार 512 रुपये और राज्य से 17 लाख 19 हजार 680 रुपये का आवंटन दिया गया था. प्रति छात्र 4.15 रुपये पड़ा था. वहीं गिरिडीह के दो लाख 51 हजार 409 बच्चों के लिए 83 लाख 46 हजार 779 रुपये और बोकारो के एक लाख 10 हजार 387 बच्चों के लिए 36 लाख 64 हजार 848 रुपये राशि दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version