Mahakumbh Special Trains: महाकुंभ के लिए उमड़ रहा आस्था का जनसैलाब, स्पेशल ट्रेनों में भी पैर रखने की जगह नहीं
Mahakumbh Special Trains: महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जानेवाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से चार स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं. इसमें भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी.
By Guru Swarup Mishra | February 18, 2025 11:29 PM
Mahakumbh Special Trains: धनबाद-धनबाद से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जानेवाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को धनबाद से चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलीं. इनमें से दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें धनबाद स्टेशन से खुलीं, जबकि दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें धनबाद हो कर गुजरीं. रात 11 बजे खुली महाकुंभ स्पेशल की ब्रेक वैन में भी महिलाएं चढ़ गयीं. कई कोचों के शौचालयों के दरवाजा तक के बाहर यात्री बैठ गए. इससे दूसरे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. आस्था का जनसैलाब कम नहीं हो रहा है.
ट्रेन की कुछ बोगी में नहीं थी लाइट, परेशान रहे यात्री
प्रयागराज कुंभ स्पेशल धनबाद से देर रात 11 बजे खोली गयी. इस ट्रेन की कुछ बोगी में लाइट की सुविधा नहीं थी. यात्री बिना लाइट के काफी परेशान दिखे. कई यात्री गर्मी से भी परेशान थे.
महाकुंभ के लिए हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी उमड़ी भीड़
महाकुंभ स्नान को लेकर हजारीबाग रोड स्टेशन से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का दबाव बढ़ गया है. प्रतिदिन काफी संख्या में लोग यहां से रवाना हो रहे हैं. रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. फिर भी भीड़ नियंत्रित करने में आरपीएफ व रेलवे कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों यात्रा सुगम बनाने के लिए स्टेशन प्रबंधक, टीसी व अन्य कर्मी तथा आरपीएफ के अधिकारी व जवान सक्रिय हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए काउंटर खोला गया है. यात्रियों की भीड़ के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से चल रही हैं.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .