जंगल में गाय को बंधा देख वहां मौजूद युवक को लोगों ने पुलिस को सौंपा, गाय मालिक के नाम पर आवेदन बना कर पुलिस को दिया, लोगों ने आरोपी को कहा बेकसूर Dhanbad news : महुदा थाना में गाय चोरी से संबंधित एक ऐसा आवेदन आया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को महुदा पुलिस ने बुधवार को जेल तो भेज दिया, परंतु आवेदक का पता ही नहीं है. उधर, जेल भेजे गये व्यक्ति को लोग निर्दोष बता रहे हैं. थाना में जो आवेदन है, उसके अनुसार कुंजी निवासी बाबूलाल रविदास ने सीमाटांड़ निवासी लतीफ अंसारी पर गाय चोरी का आरोप लगाया है. उसी आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांड्रा पंचायत के सीमाटांड़ निवासी लतीफ अंसारी (37) को बुधवार को जेल भी दिया. हालांकि इस संबंध में महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें