Dhanbad News: सशक्त समाज के लिए शिक्षा को हथियार बनायें : पूर्व मेयर

बांसफोर जाति एकता संघ की आम सभा अग्रसेन भवन हीरापुर में हुई. सर्वसम्मति से महेंद्र बांसफोर को अध्यक्ष व बिनोद बांसफोर को उपाध्यक्ष चुना गया.

By ASHOK KUMAR | May 19, 2025 12:14 AM
feature

धनबाद.

बांसफोर जाति एकता संघ की आम सभा अग्रसेन भवन हीरापुर में हुई. सर्वसम्मति से महेंद्र बांसफोर को अध्यक्ष व बिनोद बांसफोर को उपाध्यक्ष चुना गया. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पगड़ी पहनाकर उनकी ताजपोशी की. श्री अग्रवाल ने कहा कि सशक्त समाज के लिए शिक्षा को हथियार बनायें. समाज के वंचित को मदद करें, बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दें. पूर्व पार्षद प्रियरंजन ने समाज को एकता के सूत्र में बंधकर रहने पर जोर दिया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने समाज को संगठित करने व शिक्षा से जोड़ने की बात कही. मौके पर सुरेश बांसफोर, सेम्पुल बांसफोर, राजेंद्र बांसफोर, रामाशंकर बांसफोर, सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार रजक समेत काफी संख्या समाज के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version