Dhanbad News : मलकेरा क्रिकेट अकादमी ने जीता जूनियर ए डिवीजन लीग का खिताब

Dhanbad News : डीसीए के महासचिव ने विजेता व उपविजेता टीमों को दीं ट्राफियां

By MANOJ KUMAR | May 4, 2025 2:05 AM
feature

Dhanbad News : मलकेरा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने शनिवार को ईस्ट कुमारधुबी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये फाइनल मैच में सुरेश क्रिकेट अकादमी को 159 रनों से हरा कर ए डिवीजन लीग का खिताब जीत लिया. टास सुरेश क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले फील्डिंग ली. मलकेरा की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में सभी विकेट खोकर 274 रन बनायी. इसमें गौरव कुमार ने 71, अजय कुमार सिंह ने 53, रमेश कुमार ने 47 और सुधांशु पांडेय ने 29 रन का योगदान दिया. वहीं सुरेश क्रिकेट अकादमी के लिए सुरेश कुमार ने 55 पर पांच और कुंदन कुमार सिंह ने 31 पर दो विकेट लिये. बाद में सुरेश क्रिकेट अकादमी की टीम 19.4 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट गयी. मिंटू विश्वकर्मा ने 18, राजेश कुमार सिंह ने 14,अरुण कुमार वर्मा ने 13 और गौरव कांत ने 12 रन बनाये. वहीं उदित देशवाली ने 28 पर छह और आदित्य सिंह ने 28 पर तीन विकेट लिये. पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की. इस अवसर पर डीसीए के सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार, मनीष वर्धन, जेएससीए के सदस्य अभिजीत घोष, संजय कुमार, भगीरथ रजवार, कुंदन कुमार व अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version