बीसीसीएल के डीटी सह नवचयनित सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों व सभी स्टेक होल्डरों के सामूहिक प्रयास से बीसीसीएल को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाना और श्रमिक हितों का ध्यान रखना उनकी प्राथमिकता होगी. कंपनी के पास काफी पोटेंशियल है. ऐसे में बीसीसीएल को नये मुकाम पर पहुंचाने की हरसंभव कोशिश होगी. गुरुवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान सीएमडी के नेतृत्व में बीसीसीएल ने कई मुकाम हासिल किये हैं. इसे आगे भी कायम रखना है. उनके मार्गदर्शन, सभी वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से कंपनी को और आगे ले जाने का प्रयास होगा. बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इसके लिए सुरक्षित उत्पादन व क्वालिटी कोल पर विशेष जोर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें