Dhanbad News : भाजपा ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर झरिया बिहार बिल्डिंग कार्यालय में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झरिया विधायक रागिनी सिंह ने प्रधानमंत्रीके विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं को जनता को जागरूक करने के लिए संकल्प पत्र भी दिया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सालों के दौरान केंद्र सरकार ने योजनाओं की झड़ी लगा दी. कहा कि मोदी सरकार जो कहती है, वह करती है. जबकि राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाएं दर-दर भटक रही है. कहा कि पहले देश में भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टीकरण की चर्चा होती थी, अब नवाचार व विकास की बात होती है. मौके पर जिला उपाध्याय विष्णु त्रिपाठी, संतोष सिंह, श्रीराम यादव, अरुण साव, संजू वर्मा, शिबू अग्रवाल, अशोक वर्णवाल, गणेश वर्णवाल, जितेंद्र राम, अरुण गोस्वामी, पिंकू चंद्रवंशी, सुदर्शन वर्णवाल, रघु राम, सुशांत सिंह, कुलदीप शर्मा आदि थे. अध्यक्षता झरिया नगर अध्यक्ष अवधेश साव ने की.
संबंधित खबर
और खबरें