dhanbad news _ पति से विवाद के बाद विवाहिता ने दामोदर पुल से लगायी छलांग, लोगों ने बचाया

महिला ने दामोदर में लगायी छलांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 12:31 AM
an image

dhanbad news _सिंदरी बस्ती निवासी पिंटू कुमार बाउरी की पत्नी बबिता बाउरी ने पति से विवाद के बाद सोमवार की शाम सुदामडीह नया पुल से दामोदर नदी में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन वह बच गयी. नदी के पत्थर पर रात गुजारने के बाद फिर मंगलवार की सुबह उसने छलांग लगायी, लेकिन स्थानीय युवकों ने उसे पानी से निकाल कर जान बचा ली. दोनों की शादी 2022 में हुई थी. उसका मायके भी वहीं है. संबंध कभी अच्छा नहीं रहता है. दोनों से एक बच्चा भी है. सोमवार को बकझक के बाद बबीता घर से निकल कर सुदामडीह पुल के पास पहुंच गयी और आत्महत्या का प्रयास किया. बबीता के अनुसार सोमवार को रात भर वह नदी किनारे एक पत्थर पर फंसी हुई थी. मंगलवार की सुबह फिर नदी में छलांग लगायी, लेकिन कुछ दूर जाने पर नदी में शौच के लिए जा रही न्यू मोतीनगर की कुछ महिलाओं ने देखा तो हल्ला कर अन्य लोगों को बुला लिया. सूचना पर पाथरडीह पुलिस पहुंची और उसे चासनाला सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया. अवर निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी ने सिंदरी से उसके पति को बुला कर दोनों को एक साथ घर भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version