Dhanbad News: रोटरी क्लब धनबाद, ओंकार सेवा संस्थान व टिस्सर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाघमारा प्रखंड के 20 गांवों में चलाये जा रहे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परियोजना ‘पहला 1000 दिन’ का रविवार को महुदा में वार्षिक महोत्सव मनाया गया. महुदा कॉलेज महुदा में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शत्रुघ्न महतो शामिल हुए.
विधायक ने दिया सहयोग का भरोसा
विधायक श्री महतो ने कहा कि कार्यक्रम के बाघमारा में संचालन से जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं व शिशु लाभान्वित होंगे. उन्होंने कार्यक्रम को सहयोग का भरोसा दिया. कार्यक्रम के बाद दो साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर लेक्टोडेक्स दूध का पैकेट दिया गया. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के सचिव कनव दत्त बाली ने बताया कि कार्यक्रम का लक्ष्य गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण में बदलाव लाना है. संचालन ओंकार सेवा संस्थान के सचिव श्यामसुंदर हाजरा ने किया. मौके पर संदीप नारंग, अनु नारंग, राजेश खेमका, राजेश प्रसाद, मीनाक्षी, महुदा कॉलेज के सचिव दीपनारायण शर्मा, मुखिया सूर्यकांत महतो, महेश पटवारी, भरत रजक, माधवी हाजरा, रीतू देवी, निशा देवी, नेंसी डाडेल, मनोज कुमार, बसंती देवी, शोभा रवानी, सुनीता देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है