Dhanbad News : मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर में होंगे 46 पिलर, डिजाइन अप्रूव होने के बाद शुरू होगा काम

एप्रोच रोड का चल रहा काम, आइआइटी आइएसएम करेगा डिजाइन को अप्रूव, रेलवे लाइन के पास पुल कितना चौड़ा होगा, रेलवे को लिखा गया पत्र

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 9, 2025 2:01 AM
feature

मटकुरिया से आरा मोड़ तक प्रस्तावित फ्लाईओवर और फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसपर 254 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें फ्लाइओवर निर्माण में 167 करोड़ खर्च होंगे. इसके अलावा भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग व अन्य मद में 87 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गुजरात की कंपनी भेलजी रतन इंफ्रा को इसका टेंडर मिला है. कंपनी ने एप्रोच रोड का काम शुरू कर दिया है. आइआइटी आइएसएम से डिजाइन अप्रूव होने के बाद फ्लाईओवर का काम शुरू होगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि फ्लाईओवर की कुल लंबाई 3.53 किलोमीटर है. इसमें फ्लाईओवर की लंबाई लगभग 1.25 किलोमीटर है. इस परियोजना में फोर लेन सड़क, एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और एक रेलवे अंडरपास ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण होगा. इस प्रोजेक्ट में कुछ जगहों पर अतिक्रमण है. बिनोद बिहारी चौक से भूली फ्लाईओवर तक अतिक्रमण है. भूली बाइपास के पास लगभग 93 मकान व दुकान ऐसे हैं, जो अतिक्रमण किये हुए हैं. सभी को नोटिस दिया गया है. इसके अलावा गुलजारबाग के 218 लोगों को भी झोंपड़ी हटाने का निर्देश दिया गया है. धनबाद अंचल स्तर से नोटिस दिया जा रहा है. रेलवे लाइन के पास कितना चौड़ा पुल होगा, इसके लिए रेलवे को लिखा गया है. इस प्रोजेक्ट में 46 पिलर है. लिहाजा एप्रोच रोड के साथ पिलर का भी काम शुरू किया जायेगा.

सात दिनों में झोंपड़ी हटाने के नोटिस के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version