Dhanbad News: मानसिक स्वास्थ्य को सामान्य बातचीत का हिस्सा बनाना होगा : डॉ शुभम नारनोली

Dhanbad News: मायुमं का प्रतिभा सम्मान समारोह, 87 विद्यार्थियों को मिला सम्मान

By OM PRAKASH RAWANI | June 2, 2025 2:08 AM
feature

Dhanbad News: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ संध्या 6 बजे श्रीअग्रवाल धर्मशाला (नया भवन), झरिया में भव्यता व गरिमा के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में कुल 87 मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक व विविध क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण में कार्यक्रम संयोजक सन्नी अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने पिछले 18 वर्षों में निरंतर इस परंपरा को मजबूत किया है. मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया जैसे क्षेत्र में जहां औद्योगिक हलचल और संघर्ष का इतिहास रहा है. यहां शिक्षा और संस्कृति की लौ जलाना एक चुनौती रहा है. यह कार्य मारवाड़ी युवा मंच ने सफलता से किया है. विशिष्ट अतिथि डॉ शुभम नर्नोली, न्यूरो-साइकेट्रिस्ट व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ (एआइआइएमएस) ने कहा कि आज की पीढ़ी शिक्षा में जितनी होशियार है, उतनी ही भावनात्मक चुनौतियों से भी जूझ रही है. मानसिक स्वास्थ्य को सामान्य बातचीत का हिस्सा बनाना होगा.

प्रतिभा सम्मान समारोह ऊर्जा भरने का मंच : डॉ मनीष शर्मा

मायुमं झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि, युवा आत्माओं में ऊर्जा भरने का मंच है. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड के राज्य उपाध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया, विशिष्ट अतिथि धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष ललित कुमार झुनझुनवाला, सचिव दीपक अग्रवाल ने भी अपने व्चार व्यक्त किये. मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर साह (सीए) व विवेक लिल्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव दीपक अग्रवाल ने किया. मौके पर पीआरओ विकास अग्रवाल, सदस्य नीतू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, किरण शर्मा, दिनेश शर्मा, मयंक केजरीवाल, आयुष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, हितेन शर्मा, पूनम शर्मा आदि थे.

इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान

12वीं कॉमर्स की डिस्ट्रिक्ट टॉपर चारु अग्रवाल, बृद्धि अग्रवाल, नंदिनी गर्ग, नेहा गर्ग, आस्था मिरनिया, आकांक्षा पटवारी, चेलसी मित्तल, छवि अग्रवाल, देविका केजरीवाल, वेदिका केजरीवाल, मुस्कान गर्ग, दिव्या सतनालिका, माही सिंघल, कृष मिरनिया, खुशी अग्रवाल, मुस्कान मित्तल, शैवी गोयल, रितिका खंडेलवाल, शीतल अग्रवाल, श्रेया केडिया, उर्वी शर्मा, विनय हरितवाल, धृति अग्रवाल आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version