Dhanbad News: करोड़ों का मेधा डेयरी का दूग्ध प्लांट बन गया कलेक्शन सेंटर
सरकारी उदासीनता के कारण धनबाद स्थित 10 हजार लीटर क्षमता का दूग्ध प्लांट मेधा डेयरी बदहाल हो गया. यहां मशीनें कबाड़ बन चुकी हैं. वहीं करोड़ों के सामान चोरी हो गये हैं.
By ASHOK KUMAR | June 1, 2025 1:19 AM
धनबाद.
धनबाद के लाेगाें काे शुद्ध दूध उपलब्ध कराने के लिए साल 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू साेरेन ने भूदा के रानी राेड में मेधा डेयरी के प्लांट का उद्घाटन किया था. यह प्लांट करीब आठ कराेड़ रुपये की लागत से बना था. वर्तमान में यह सिर्फ कलेक्शन सेंटर बनकर रह गया है. यहां समितियों के माध्यम से सिर्फ दूध कलेक्शन हो रहा है. हर दिन सुबह व शाम मिलाकर तीन हजार लीटर दूध कलेक्ट कर रांची भेजा जाता है.
डेयरी के कई सामान चोरी, मशीनें हुईं कबाड़
एकाउंट्स के दस्तावेज नहीं, दफ्तर से एसी, कुर्सियां व जनरेटर के सामान हुए चाेरी
शहर में खाेले गए 40 स्टाॅल, बिक रहे अन्य कंपनियाें के उत्पाद
कैसे गिरते गया डेयरी का उत्पादन
2010 : प्राेडक्शन बंद.
2014 : प्राेडक्शन तीन हजार लीटर.
2019 : 500 लीटर प्राेडक्शन के बाद डेयरी बंद हो गयी.
2023 : कलेक्शन बढ़कर एक हजार लीटर पहुंचा2024 से अबतक : तीन हजार लीटर दूध का हो रहा कलेक्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .