Dhanbad News: मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में बढ़ेगी चिकित्सा सुविधाएं
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एसएनएमएमसीएच के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में चिकित्सा व्यवस्था बढ़ायी जायेगी. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक से भेंट की.
By ASHOK KUMAR | July 19, 2025 1:31 AM
धनबाद.
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एसएनएमएमसीएच में संचालित स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में चिकित्सा व्यवस्था बढ़ायी जायेगी. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच पहुंचे और अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया से भेंट कर स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने पर वार्ता की. तय हुआ कि जबतक सदर अस्पताल में एसएनसीयू शुरू होने तक एसएनएमएमसीएच स्थित एसएनसीयू में ही चिकित्सा व्यवस्था बढ़ायी जायेगी. यहां वॉर्मर बेड समेत अन्य संसाधन बढ़ाये जायेंगे. इसमें स्वास्थ्य विभाग सहयोग करेगा. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद भी थे.
ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने के कारण अस्पताल का एसएनसीयू को एसएनएमएमसीएच में संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में सदर अस्पताल में प्रसव बढ़ा है. कई मामलों में प्रसव के बाद गंभीर नवजात का जन्म होता है. इन मरीजों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच स्थित एसएनसीयू भेजा जाता है. हालांकि, गंभीर नवजातों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में तीन वॉर्मर बेड लगाए गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .