Dhanbad News : बिनोद बाबू की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर चला बैठकों का दौर

जिला प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए विवि परिसर का किया निरीक्षण

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 18, 2025 1:38 AM
feature

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में आगामी 20 मई को बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के दो मंत्री, धनबाद व गिरिडीह के सांसद और करीब 15 विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. आयोजन की सफलता को लेकर विवि में शनिवार को दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा. कुलपति प्रो (डॉ) राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन बैठकें हुईं. पहली बैठक बीएड कॉलेजों के सचिवों और प्राचार्यों के साथ की गयी. तय हुआ कि सभी छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ निर्धारित समय (10:30 बजे तक) तक कैंपस में प्रवेश कर लेंगे. अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी. दूसरी बैठक में प्रतिमा अनावरण के लिए गठित समितियों के को-ऑर्डिनेटर्स के साथ अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गयी. तीसरी बैठक विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों के साथ हुई. इसमें कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गयी. वहीं शनिवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया. राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के आगमन रूट, स्वागत की व्यवस्था, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, मंच निर्माण, मीडिया व अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, निकासी मार्ग व ट्रैफिक प्रबंधन जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई. निरीक्षण के बाद एडीएम ने प्रशासनिक व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर एसडीओ राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, डीएसपी शंकर कामती, प्रोक्टर डॉ कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version