Dhanbad News : मेढ़ा पंचायत के औघड़डंगाल स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार व आसपास के क्षेत्र के विकास एवं साधु के आपसी विवाद के निबटारे को लेकर सोमवार को औघड़डंगाल परिसर में स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई. उपस्थित लोगों ने कहा कि मंदिर परिसर में लगभग 12 बीघा से अधिक जमीन है और जहां धार्मिक अनुष्ठान होते हैं. इसके बाद 29 जून को विस्तारित बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नयी कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसकी देखरेख में इस धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. मौके पर मुखिया मनोज राउत, पंसस मैना बाउरी, माले नेता नागेंद्र कुमार, महंत लक्ष्मी दास, नवल किशोर दास, टीके सिंह, धर्मराज यादव, उदय यादव, यदुवीर गुप्ता, रामबाबू गिरि, सुखमय, सूरज पासवान, रणविजय सिंह, जितेंद्र शर्मा, शंभु यादव, उत्तम यादव, रामबृक्ष यादव, प्रदीप पंडित, रवि सिंह आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें