झारखंड के इन 8 रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान, 1233 यात्रियों से वसूले गए 7 लाख से अधिक रुपए

Mega Ticket Checking Campaign: धनबाद रेल मंडल के आठ स्टेशनों और ट्रेनों में मेगा टिकट चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह अभियान दिन-रात चलाया गया. मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 1233 यात्री अवैध यात्रा करते पकड़े गए. उनसे सात लाख रुपए से अधिक जुर्माने के रूप में वसूले गए. यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की हिदायत दी गयी.

By Guru Swarup Mishra | June 13, 2025 6:51 PM
an image

Mega Ticket Checking Campaign: गोमो (धनबाद), वेंकटेश शर्मा-धनबाद रेल मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. दिन-रात चले मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 1233 यात्रियों को पकड़ा गया. उन यात्रियों से 07,01,460 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए. इसके साथ ही यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की हिदायत दी गयी. चेकिंग टीमों द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी टिकट चेकिंग की गयी.

आठ रेलवे स्टेशनों पर की गयी टिकट चेकिंग


धनबाद रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के टिकट की जांच की गयी. यह मेगा टिकट चेकिंग अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत दिन-रात चलाया गया. इस जांच में कुल 1233 यात्री पकड़े गए. इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को देख हुए इतने प्रभावित कि दुनिया की सबसे छोटी गाय ले आए रांची, शेखावत अली का पुंगनूर प्रेम मोह लेगा मन

यात्रियों से किया गया ये अनुरोध


धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने जानकारी दी है कि धनबाद मंडल द्वारा लगातार टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगा. धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल यात्रियों को उचित टिकट के साथ प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने की सलाह देता है तथा यात्रियों के पास जिस श्रेणी का टिकट है उसी श्रेणी में यात्रा करने का अनुरोध करता है.

ये भी पढ़ें: झारखंड की हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता, विदेशी हथियार के साथ TSPC एरिया कमांडर समेत पांच अरेस्ट

ये भी पढ़ें: जुर्माने पर जुर्माना, पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर झारखंड हाईकोर्ट ने आखिर चौथी बार क्यों किया 8000 रुपए फाइन?

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version