Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के आंकद्वारा गांव निवासी प्रवासी मजदूरी जिहुर राय (48) की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. वह मजदूरी करने ट्रेन से महाराष्ट्र जा रहा था. छत्रपति शिवाजी जंक्शन में चलती ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गयी. सोमवार की देर शाम आंकद्वारा उसका शव पहुंचने से गांव में मातम पसर गया. जिहुर की मौत के बाद उनके पिता मागाराम राय, पत्नी भादु राय, बड़ी बेटी उषा राय (शादीशुदा) पूनम राय, लक्ष्मी राय का रो-रो कर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें