Dhanbad news: दूसरे जिले में हथियार के साथ पकड़े गये कुछ अपराधियों के निशानदेही पर बंगाल एवं झारखंड एटीएस की टीम बुधवार की शाम लगभग 4 बजे महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती पहुंची. यहां मुर्शिद अंसारी के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और घर को खुलवाकर छापेमारी शुरू कर दी. छापामारी में पिस्तौल बनाने की मिनीगन फैक्ट्री मिला. जहां एक कमरे में लोग गन बना रहे थे. छापामारी के दौरान फैक्ट्री में घर व फैक्ट्री के मालिक मुर्शिद अंसारी व उसकी पत्नी हीना परवीन सहित छह लोगों को पिस्टल बनाते हुए पकड़ा. सभी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. मुर्शिद सिंगड़ा बस्ती के मुस्लिम अंसारी का पुत्र है. गन फैक्ट्री उसके घर होते हुए एक लंबी गली पार कर दूर में एक कमरे में चला रहा था. भारी संख्यां पिस्टल बनाने का सामग्री एवं अर्घ निर्मित व निर्मित पिस्टल बरामद हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें