Dhanbad News: रैयतों को एक माह में मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करें : सीओ

Dhanbad News: बलियापुर में खनन टास्क फोर्स की बैठक

By OM PRAKASH RAWANI | June 15, 2025 2:17 AM
an image

Dhanbad News: बलियापुर में खनन टास्क फोर्स की बैठकDhanbad News: बलियापुर अंचल कार्यालय में शनिवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक सीओ प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं अवैध रूप से भंडारण रोकने को लेकर कई निर्णय लिये गये. बैठक में बताया गया कि गोल्डन पहाड़ी बेलधोड़ा, सुरुंगा में अवैध ओबी डंप से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर अंचल कार्यालय में सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध करायें. प्रबंधन ने कहा कि जितने लोगों को आवास आवंटित हुए हैं ,उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जायेगी. पहाड़ीगोड़ा इलाके में अवैध उत्खनन पर सीआइएसएफ, बीसीसीएल, थाना तथा अंचल की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

वन भूमि पर ओबी डंप गैर कानूनी

बैठक में कहा कि रैयतों के मुआवजा भुगतान का मामला भी उठा. इस पर सीओ ने प्रबंधन को एक माह के अंदर रैयतों का मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बेलगड़िया एवं करमाटांड़ कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा आवास देने के नाम पर गुंडागर्दी एवं अवैध वसूली के मामले में कार्रवाई की बात कही गयी. बीसीसीएल प्रतिनिधि ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा वन भूमि पर ओबी डंप किया जा रहा है, जो गैर कानूनी है. बैठक में बीसीसीएल लोदना एरिया के प्रतिनिधि, सीआइएसएफ, थाना प्रभारी बलियापुर, तिसरा, अलकडीहा ओपी प्रभारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version