Dhanbad News: बलियापुर में खनन टास्क फोर्स की बैठकDhanbad News: बलियापुर अंचल कार्यालय में शनिवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक सीओ प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं अवैध रूप से भंडारण रोकने को लेकर कई निर्णय लिये गये. बैठक में बताया गया कि गोल्डन पहाड़ी बेलधोड़ा, सुरुंगा में अवैध ओबी डंप से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर अंचल कार्यालय में सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध करायें. प्रबंधन ने कहा कि जितने लोगों को आवास आवंटित हुए हैं ,उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जायेगी. पहाड़ीगोड़ा इलाके में अवैध उत्खनन पर सीआइएसएफ, बीसीसीएल, थाना तथा अंचल की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें