Dhanbad News : गोविंदपुर थाना अंतर्गत एनएच-19 के समीप स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़काबाद में गुरुवार की देर रात को शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर करीब एक लाख रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे स्कूल खोलने पर घटना की जानकारी हुई. स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद यूनुस अंसारी ने घटना की सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. पुलिस गश्ती दल ने स्कूल पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. विद्यालय कार्यालय का ताला लगा हुआ था. निरीक्षण के दौरान पता चला कि विद्यालय की गतिविधि से क्रोधित होकर शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. विद्यालय में लगे गमले, पेड़-पौधे, पीने के पानी का नल, डस्टबिन, शौचालय, बरामदे में रखे बेंच-डेस्क, किताबें, एल्बम, महापुरुषों की तस्वीर, पाइप, बक्सा, गुलदस्ता, बैडमिंटन आदि को क्षतिग्रस्त किया गया है. कमरे के बाहर रखे किताब को भी फाड़ कर विद्यालय परिसर में फेंका गया है. प्रधानाध्यापक के आवेदन पर अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें