धनबाद लोकसभा सीट पर विधायक और विधायक पत्नी के बीच मुकाबला, सुनयना किन्नर समेत 25 प्रत्याशी मैदान में

धनबाद लोकसभा सीट पर 25 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें एक विधायक हैं, तो एक विधायक की पत्नी. धनबाद झारखंड की एकमात्र सीट है, जहां से किन्नर भी भाग्य आजमा रही है.

By Mithilesh Jha | May 18, 2024 2:24 PM
an image

Table of Contents

झारखंड की धनबाद लोकसभा सीट पर इस बार विधायक और विधायक पत्नी के बीच मुकाबला है. चुनाव के मैदान में सुनयना किन्नर भी ताल ठोंक रहीं हैं. झारखंड में धनबाद एकमात्र लोकसभा सीट है, जहां सभी 3 लिंग (पुरुष महिला और थर्ड जेंडर) के उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं.

धनबाद लोकसभा का पहली बार चुनाव लड़ रहे ढुलू महतो

धनबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ढुलू महतो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके मुकाबले कांग्रेस पार्टी के विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को I.N.D.I.A. ने संयुक्त प्रत्याशी बनाया है. इन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के अलावा 23 प्रत्याशी और मैदान में हैं. इनमें से 20 धनबाद जिले के रहने वाले हैं, तो 5 बोकारो जिले के. 3 महिला उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रहीं हैं.

कांग्रेस विधायक की पत्नी अनुपमा सिंह हैं I.N.D.I.A. की प्रत्याशी

महिला उम्मीदवारों की बात करें, तो अनुपमा सिंह को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अनिंदिता दास और लक्ष्मी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं हैं. दोनों धनबाद जिले की रहने वाली हैं. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने मोहन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अखिल भारतीय परिवार पार्टी के टिकट पर अकबर अली भाग्य आजमा रहे हैं, तो समता पार्टी के टिकट पर कृष्ण चंद्र सिंह राज चुनाव लड़ रहे हैं.

ये लोग भी धनबाद लोकसभा सीट पर आजमा रहे हैं भाग्य

पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) ने दीपक कुमार दास को धनबाद से अपना प्रत्याशी बनाया है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर परवेज नैयर चुनाव के मैदान में ताल ठोंक रहे हैं, तो सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने राजीव तिवारी को उतारा है. लोकहित अधिकार पार्टी के टिकट पर रेजाउल हक चुनाव लड़ रहे हैं, तो अखिल भारत हिंदू महासभा ने संजय कुमार गिरी को टिकट दिया है.

धनबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले ये हैं निर्दलीय प्रत्याशी

अनिंदिता दास, मो इकलाख अंसारी, उमेश पासवान, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, जगदीश रवानी, जनक साह गोंड, मो जहिरुद्दीन खान, तुलसी महतो, त्रिदेव कुमार महतो, निताई दत्ता, प्रेम प्रकाश पासवान, मोहम्मद ताफाजुल हुसैन, मोहम्मद फैसल खान, लक्ष्मी देवी और सुनयना किन्नर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं हैं. धनबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा.

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections: झारखंड की इस लोकसभा सीट पर नहीं है राष्ट्रीय पार्टी का कोई उम्मीदवार, जानें कौन 16 लोग लड़ रहे चुनाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version