Dhanbad News : निरसा के विधायक अरूप चटर्जी बुधवार को मंगलमारा, टूनापाड़ा, बड़ाजोर, पोड़ाडीहा आदि क्षेत्रों में दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. विधायक अरूप चटर्जी के गांव में पहुंचते ही वहां के ग्रामीणों ने स्वागत किया. ग्रामीणों ने एक-एक कर गांव की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया. विधायक श्री चटर्जी ने ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया. मौके पर टार्जन मरांडी, दिनेश किस्कू, बाबूजान हेम्ब्रम, गणेश बास्की, राजू लोहार, श्यामल राय, दिनेश कुमार राय, हाराधन मांझी, जॉय राय, साजन हाड़ी, परिमल हाड़ी, जर्मन मरांडी, सुखदेव किस्कू, बाबू गोप, दीनू गोप, लखीरतन बाउरी, बन्धन बाउरी, रामजन हेम्ब्रम आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें