Dhanbad News: जनहित के मुद्दों को ले बीसीसीएल सीएमडी से मिले विधायक

धनबाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता व निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया से कोयला भवन में मुलाकात की.

By ASHOK KUMAR | May 30, 2025 12:47 AM
feature

धनबाद.

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता व निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया से कोयला भवन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने धनबाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान पर चर्चा की और मांग पत्र सौंपा. विधायक श्री सिन्हा ने पीबी एरिया अंतर्गत एबी सेक्शन में पिट वाटर सप्लाई के जर्जर पाइप को बदलने व भूली में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की. भूली के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने, भूली ए ब्लॉक में वीर कुंवर सिंह सामुदायिक भवन के पास शेड निर्माण, पीबी क्षेत्र के सोनी देवी पुत्रवधू व गंगिया देवी व साधन कुमार मिश्रा के परिवार को यथा शीघ्र नियोजन देने की मांग की है.

सेंट्रल अस्पताल जगजीवन नगर में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मांग की

विधायक श्री सिन्हा ने सेंट्रल अस्पताल जगजीवन नगर में स्पेशलिस्ट डॉक्टर, न्यूरो, किडनी और कार्डियोलॉजिस्ट का पदस्थापन व फार्मासिस्ट, नर्स एवं दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी मांग की है, ताकि बीसीसीएल कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सीय लाभ मिल सके. उन्होंने पांडरकणाली पंचायत में सीएसआर मद से विवाह मंडप का निर्माण कराने की भी मांग की है. विधायक श्री सिन्हा द्वारा उठाये गये सभी मांगों पर बीसीसीएल सीएमडी श्री दत्ता ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है. विधायक श्री सिन्हा के साथ बालमुकुंद राम व मनोज मालाकार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version