Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र के नीचे मोहलबनी 17 नंबर भट्ठा निवासी स्व. जामिनी महतो के पुत्र राजू कुमार महतो (22 ) ने बुधवार की सुबह घर के पीछे ओबी डंप पहाड़ पर एक पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार राजू शौच जाने की बात कह कर घर से निकला था. जब कुछ बच्चे ओबी पहाड़ पर गये, तो पेड़ पर लटके शव को देख कर शोर मचाया. सूचना पाकर थाना के अनि मो.अफरोज व अमरेश राम ने पेड़ से लटकते शव को नीचे उतारा. फिर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. उसने आत्महत्या क्यों की इसका अभी पता नहीं चल सका है. वह सिंदरी कॉलेज में स्नातक का छात्र था. वह फोर्स में जाने की तैयारी कर रहा था. मृतक के बड़ा भाई आकाश कुमार महतो बीसीसीएलकर्मी हैं. घटना के बाद से मां संजोती देवी, बहन सावित्री कुमारी, विवाहित बहन सरस्वती देवी, भाई आकाश महतो, दिनेश महतो समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर वार्ड 50 के निवर्तमान पार्षद चंदन कुमार महतो भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें