Ration Card Cancelled: 23 हजार से अधिक राशन कार्ड रद्द, अब अपात्र लाभुकों पर होगी कार्रवाई

Ration Card Cancelled: गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड वालों को हर माह मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन, कई चार पहिया वाहन वाले और आर्थिक रूप से मजबूत परिवार भी इसका लाभ उठा रहे हैं. अब ऐसे लाभुकों के कार्ड रद्द किये जायेंगे. साथ ही इन पर कार्रवाई भी हो सकती है.

By Dipali Kumari | July 28, 2025 11:47 AM
an image

Ration Card Cancelled | बाघमारा, रंजीत सिंह: धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाल और पीले राशन कार्डों का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गयी है. चार पहिया वाहन मालिकों और 2.50 एकड़ से अधिक जमीन वालों को अब इस योजना के तहत राशन का लाभ नहीं मिलेगा. जिले से कुल 23271 कार्ड रद्द हुए हैं. आधार कार्ड के जरिए ऐसे लाभुकों की पहचान कर इन्हें योजना से बाहर किया गया है. सरकार अगस्त के बाद ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगा सकती है.

इन लोगों के राशन कार्ड हुए रद्द

  • लाल/पीला कार्ड है, लेकिन कई महीनों से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं.
  • चार पहिया वाहन, 2.50 एकड़ से अधिक जमीन, फ्रिज, एसी, या लाइसेंसी हथियार वाले.
  • परिवार में सरकारी नौकरी करने वाले सदस्य हो.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख और शहरी क्षेत्रों में 3 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले.

ई-केवाईसी ने खोली पोल

ई-केवाईसी के तहत राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के बाद अयोग्य लाभुकों की पहचान हुई. ई-केवाईसी के बाद नए सॉफ्टवेयर के जरिए खाता, जमीन, और खरीदारी का ब्योरा हासिल किया गया. आधार सीडिंग के दौरान कार्डधारक और उनके परिवार के सभी सदस्यों की जांच की गयी, जिससे आयकरदाता और अन्य योजनाओं का लाभ लेने वालों की पहचान हुई. सरकार के निर्देश पर अयोग्य लाभुकों की सूची तैयार कर ली गयी है. अब अगस्त 2025 के राशन आवंटन में कटौती कर दुकानदारों को नया आवंटन दिया गया है, जिससे सरकारी खजाने को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

प्रखंड कुल राशन कार्ड रद्द राशन कार्ड
बाघमारा516452873
बलियापुर25277978
चिरकुंडा नगर परिषद7525429
धनबाद नगर निगम1526997967
केन्दुआडीह सह जोगता7873436
गोबिंदपुर429443369
निरसा एकीकृतकुल कार्ड687804587
पूर्वी टुंडी10010189
तोपचांची274651613
टुंडी18995830
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version