Dhanbad News : यूजी नामांकन : पहले दिन ही मिले एक हजार से अधिक आवेदन
बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद और बोकारो स्थित 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल रविवार की रात 12 बजे से खोल दिया गया.
By ASHOK KUMAR | June 10, 2025 1:52 AM
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अधीन धनबाद और बोकारो स्थित 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल रविवार की रात 12 बजे से खोल दिया गया. इसके पहले दिन (सोमवार शाम तक) ही एक हजार से अधिक आवेदन मिले. विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने बताया कि छात्रों की ओर से आवेदन करने में किसी तकनीकी परेशानी की शिकायत नहीं मिली है. लगभग सभी कॉलेजों के लिए आवेदन मिलने शुरू हो गये हैं.
आरएसपी कॉलेज में बीबीए कोर्स के लिए अलग से खुलेगा पोर्टल
डॉ पुष्पा कुमारी ने बताया कि आरएसपी कॉलेज में बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) पाठ्यक्रम के लिए अलग से पोर्टल खोला जायेगा. कॉलेज को इस कोर्स के संचालन के लिए एआइसीटीइ से स्वीकृति मिल चुकी है. चूंकि यह स्वीकृति देर से मिली, इसलिए अभी नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. शीघ्र ही इसमें नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
गुरुनानक कॉलेज ने छात्रों को आकर्षित करने की पहल शुरू की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .