Dhanbad News : बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र की ईस्ट बसुरिया कोलियरी में हैवी ब्लास्टिंग के बाद नया डिपो खटाल तथा कोलियरी प्रबंधन में पिछले दिनों हुए विवाद के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों के पक्ष में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी नया डिपो खटाल पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने आजसू के बैनर तले सभा कर सांसद का अभिनंदन किया. सभा में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा ने जिस जगह पर उत्खनन हो रहा है, वहां हैवी ब्लास्टिंग से लोग दहशत में हैं. विरोध करने पर लोगों को झूठा केस में फंसाया जाता है. पता ही नहीं चलता है कि हमलोग आजाद देश में रह रहे हैं या गुलामी के जंजीरों में बंधे हैं. बीसीसीएल की विस्थापन नीति फेल है. उन्होंने कहा कि वह विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा खड़ा रहेंगे. लोग एकजुट रहें, हम साथ लेकर लड़ाई के मैदान में उतरेंगे. सभा को केंद्रीय सचिव संतोष महतो, सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो, गिरधारी महतो, जिला उपाध्यक्ष सुभाष रवानी, जगन्नाथ महतो, अजय यादव, देवनारायण महतो, मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह, रजनी गुप्ता आदि ने संबोधित किया. संचालन चंदन यादव ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें