Dhanbad News : ढुलू महतो ने भू-माफियाओं व अवैध कारोबारियों को जमकर कोसा
प्रेस वार्ता में बोले सांसद -सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे जिला प्रशासन
By NARENDRA KUMAR SINGH | May 4, 2025 1:14 AM
बरवाअड्डा.
कसियाटांड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कसियाटांड़-बड़ा पिछड़ी में प्रेसवार्ता कर भू-माफियाओं व अवैध कारोबारियों को जमकर कोसा. कहा : गुंडा, बदमाश व भू-माफियाओं के खिलाफ मेरी लड़ाई परिणाम आने तक जारी रहेगा. कसियाटांड़ में 55 एकड़ सरकारी जमीन पर श्रीकृष्णा सिंह ने फर्जी डीडी बनाकर कब्जा कर लिया है. उक्त जमीन में अवैध कोयले का कारोबार हो रहा है. सरकारी जमीन पर अवैध कारोबार की अनुमति किसने दी. इसकी जांच होनी चाहिए.ग्रामीणों ने गलत कामों का विरोध किया, तो खुद ट्रक में आग लगाकर ग्रामीणों पर झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया. जल, जंगल व जमीन की बात करनेवाली सरकार से उम्मीद है कि सरकारी जमीन पर कब्जा व पेड़ कटाई करनेवाले भू-माफियाओं पर सरकार कार्रवाई कर शोषण, पीड़ित व गरीबों के साथ न्याय करेगी. जिला प्रशासन को पता चल चुका है कि सच्चाई क्या है. निर्दोष ग्रामीणों पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस होना चाहिए. रमेश राही ने कहा कि डीड कहीं का है और जगह कहीं और है. इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुजीत प्रसाद चौधरी, शिवपूजन गोप, यदुनाथ मंडल, खिरोध गोप, संजय पंडित, प्रेम गोप, तपन दत्ता, बसंत दास भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .