Dhanbad News: सांसद-विधायक ने करम महोत्सव प्रचार वाहन को किया रवाना

Dhanbad News: हरिणा कॉलोनी में होगा भव्य करम महोत्सव का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | July 7, 2025 1:32 AM
an image

Dhanbad News: हरिणा कॉलोनी में होगा भव्य करम महोत्सव का आयोजन कार्यक्रम में मौजूद सांसद ढुलू महतो व विधायक शत्रुघ्न महतो. Dhanbad News: सांसद ढुलू महतो एवं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने रविवार को चिटाही से बाघमारा में आयोजित प्रखंड स्तरीय करमा महोत्सव को लेकर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सांसद एवं विधायक ने करमा अखरा समिति की पत्रिका सृजन का अनावरण किया. सांसद ढुलू महतो तथा विधायक शत्रुघ्न महतो को मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया. हरिणा कॉलोनी में आयोजित प्रखंड स्तरीय करमा महोत्सव को लेकर समिति द्वारा सांसद तथा विधायक के साथ मंत्रणा की गयी. उन्होंने कार्यक्रम में पूरा सहयोग का भरोसा दिया. इस दौरान सांसद ढुलू महतो ने कहा कि करमा महोत्सव लोक सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है. विधायक शत्रुघ्न महतो ने झारखंड की संस्कृति को जीवंत रखने के लिए समिति की सराहना की. मौके पर समिति अध्यक्ष मदनमोहन महतो, नागेंद्र साव, विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मुखिया आनंद महतो, मदनमोहन, मुकेश कुमार राय, दामोदर साव, दीपक प्रसाद, जीवन रवानी, सत्यजीत सोनू, लक्ष्मण रवानी, प्रेम कुमार, नीलम वर्णवाल, रिमझिम कुमारी, पालचंद महतो, संजय रवानी, जूही कुमारी, रमेश महतो, नितेश कुमार, सिंटू साव, रमेश रजवार, जयलाल महतो आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version