धनबाद : मुहर्रम बुधवार को है. इसे लेकर शहर के इमामबाड़ों को सजाया गया है. इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातमी जुलूस निकाला जायेगा. मुहर्रम के लिए मुहल्ले की कमेटियां भी सक्रिय हैं. बुधवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख है. इस दिन ताजिया निकाला जायेगा. इधर नौवीं मुहर्रम को लेकर कुछ रोजेदारों ने रोजा भी रखा. नौवीं को ही मुहल्लों में स्थित चौकों पर ताजिया रखा जाता है, जो दसवीं के जुलूस के साथ कर्बला पहुंचा कर वहीं दफन कर दिया जाता है. मुहर्रम कमेटी इमामबाड़ा की सफाई और आकर्षक अखाड़ा निकालने की तैयारी में जुट गई है. वहीं हैरतअंगेज करतब दिखाने के लिए विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने विशेष तैयारी की है. शहर के वासेपुर, नया बाजार, पांडरपाला, शमशेर नगर, रहमतगंज, आजाद नगर, टिकिया पाड़ा, दरी मुहल्ला समेत अन्य इमामबाड़ों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ रही.
संबंधित खबर
और खबरें