बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के दामुमुड़ा-बिराजपुर गांव में शुक्रवार की सुबह चार हजार रुपये के लिए पूर्व नन बैंकिंग एजेंट व मजदूर जयपुर गांव निवासी कामेश्वर मंडल (45 वर्ष) को लाठी से पीट-पीटकर व कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप सपनपुर तुरी टोला निवासी अशोक मंडल पर लगा है. घटना के बाद अशोक फरार हो गया. देर रात ग्रामीण उसे खोजने के लिए निकले. देर रात घर लौटने के दौरान अशोक मिला. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
कैसे हुई घटना :
मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज :
घटना के संबंध में मृतक के भाई कृष्णा मंडल ने बताया कि कामेश्वर पूर्व में नन बैंकिंग कंपनी बेसिल में एजेंट का काम करता था. इस दौरान अशोक मंडल से उक्त कंपनी में आठ हजार रुपये निवेश कराया. बाद में कंपनी बंद हो गयी. इसके बाद अशोक भाई से रुपये मांगने लगा, तो उसने चार हजार रुपये लौटा दिया. कहा धीरे-धीरे पूरे पैसे लौटा देगा. इस दौरान अशोक मंडल भाई से लगातार गाली-ग्लौज करता रहा और परेशान करता रहा. शुक्रवार को ही वह बाकी रुपये लौटाने वाला था. इससे पूर्व ही अशोक ने कुल्हाड़ी व लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बयान के आधार पर अशोक मंडल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
घात लगाकर घटना को दिया अंजाम :
ग्रामीणों व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अशोक मंडल कामेश्वर मंडल के घर पहुंचा. घरवालों से पूछा कि कामेश्वर कहां है. घरवालों बताया कि वह सो रहा है. इसके बाद अशोक चला गया. फिर दामुमुडा टुंगरी के समीप घात लगाकर कुल्हाड़ी से वार कर व लाठी पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया.
मुखिया से मिलकर बकाया रुपये देने जा रहा था कामेश्वर :
ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेरा, चकमा देकर भागा अशोक :
चार दिन पूर्व चोरी करते पकड़ाया था अशोक :
अशोक मंडल ने गांव के आदमी की साइकिल चोरी कर राजगंज के साइकिल दुकानदार के पास बेच दी थी. साइकिल का मालिक दुकान में पहुंचा, तो अपनी साइकिल पहचान ली. पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह साइकिल अशोक मंडल ने दी है. मामले में थाना प्रभारी रजनीकांत ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण पुलिस ने पूछताछ कर अशोक मंडल को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है