शकमिजाजी पति की करतूत. गला घोंट कर जान ली, फिर अकेले शव को ले जाकर गाड़ा
चंद्रपुरा की बेटी थी लक्ष्मी, बड़ी बहन है गोतनी
मृतका चंद्रपुरा प्रखंड की नर्रा पंचायत के स्व उत्तम पंडित व स्व उषा देवी की बेटी थी. वह पांच बहनों में दूसरे नंबर पर थी. आठ वर्ष पूर्व बिनोद कुम्हार के पुत्र मनबोध से उसकी शादी हुई थी. मृतका को एक पुत्र नरेश व पुत्री रिया है. मृतका की बड़ी बहन उसकी गोतनी है. घर में बराबर किचकिच के कारण वह अपने पति विकास (मनबोध के बड़े भाई) के साथ बेंगलुरु में रहती है.शुक्रवार को मायके से लौटी थी लक्ष्मी
शव निकालने के लिए होगी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अलिशा कुमारी ने बताया कि पति शकमिजाजी है. उस पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. दफनाये गये शव को निकालने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्ति का इंतजार है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.आखिर कौन करेगा बच्चों की परवरिश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है